गुमशुदगी

*सूझबूझ से लौटी खुशियां* 

 *परवेज़ अख़्तर ✍️* 

थाना प्रभारी हुसैनगंज *अजय कुमार सिंह* की सूझबूझ और  एक्टिव कार्यशैली से अश्विनी कुमार निवासी पुराना बर्फखाना उदयगंज थाना हुसैन गंज के घर खुशियां वापस आ गयीं !

कल करवा चौथ के दिन मंजू वर्मा पत्नी अश्विनी वर्मा किसी बात पर नाराज़ होकर घर से कहीं चली गयी थी !

घर वालों ने हर जगह तलाश किया नहीं मिलने पर हताश होकर मंजू वर्मा नामक महिला की गुमशुदगी की सूचना थाना हुसैनगंज को दी गयी ! 

सूचना मिलते ही कमिश्नरेट पुलिस के तेज़तर्रार इंस्पेक्टर *अजय कुमार सिंह* जो खुद भी एक्टिव रहते हैं और मातहत को भी काम के वक्त पूरी तरह एक्टिव रखते हैं।

सब इंस्पेक्टर शुक्ला जी व पुलिस टीम को मंजू वर्मा को तलाश करने के लिये लगाया।

काफ़ी मशक्कत के बाद आज मंजू वर्मा को तलाश कर लिया गया जो घरेलू कलह के चलते घर से चली गयी थी, और अप्रिय घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थी।

इंस्पेक्टर अजय कुमार की तत्परता से तुरन्त एक्शन में आने की वजह से अश्विनी वर्मा के घर कोई अनहोनी होने से बच गयी।

थाने लाकर उसको व उसके पति को अच्छी तरह समझा कर दोनों में सुलह करा कर दोनों को घर भेजा।

मंजू वर्मा को सकुशल पाकर घर वालों ने व मोहल्ला निवासियों ने थाना प्रभारी हुसैन गंज अजय कुमार सिंह की व कमिश्नरेट पुलिस की भूरि भूरि प्रसंशा की।

 *परवेज़ अख्तर*

Popular posts from this blog

खुदा का क़हर

रोड के गड्ढे

धरती का स्वर्ग विवादों में